Sunny Deol का Mumbai Bungalow होगा Auction, 56 Crore Loan Recovery है Reason | Boldsky

2023-08-21 2

सनी देओल इन दिनों हर तरफ चर्चा में हैं. उनकी लेटेस्ट फिल्म 'गदर 2' थिएटर्स में धमाल मचा रही है. पिछले हफ्ते थिएटर्स में रिलीज हुई इस फिल्म ने सिर्फ 9 ही दिन में ऐसी कमाई कर डाली है कि ये बॉलीवुड की सबसे कमाऊ फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है. 90s में बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार्स में से एक रहे सनी ने बीच के दो दशक में काफी स्ट्रगल देखा और उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाईं. अब आखिरकार 'गदर 2' ने उन्हें वो ग्रैंड स्क्सेस दिखाई है, जिसका इंतजार उन्हें बहुत लंबे समय से रहा होगा. लेकिन एक तरफ जहां सनी की फिल्म थिएटर्स में धुआंधार कमाई कर रही है, वहीं रियल लाइफ में उनकी एक बड़ी प्रॉपर्टी पर नीलामी का खतरा आ गया है. सनी के ऊपर एक बैंक का बड़ा कर्ज था, जिसकी रिकवरी के लिए अब बैंक ने उनकी मुंबई की प्रॉपर्टी को नीलाम करने का विज्ञापन निकाला है. वीडियो में देखें सनी देओल का मुंबई विला होगा नीलाम, 56 करोड़ लोन रिकवरी है वजह..

Sunny Deol is in discussion everywhere these days. His latest film 'Gadar 2' is rocking the theatres. This film, which was released in theaters last week, has earned such money in just 9 days that it has joined the list of Bollywood's highest-grossing films. Sunny, who was one of the biggest stars of Bollywood in the 90s, saw a lot of struggle in the middle two decades and his films could not do wonders at the box office. Now finally 'Gadar 2' has shown him that grand success, which he must have been waiting for a long time. But on one hand, while Sunny's film is making huge money in theatres, on the other hand, in real life, one of his big properties is in danger of being auctioned. Sunny had a huge loan from a bank, for whose recovery the bank has now taken out an advertisement to auction her Mumbai property.

#SunnyDeolMumbaiVillaAuction
~HT.178~PR.111~ED.120~